अब नए कलेवर में सुविधायुक्त होगा ग्राम्य विकास विभाग का भवन

0
1007

लखनऊ, 23 जनवरी । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर ग्राम्य विकास विभाग का अपना नया राज्य मुख्यालय भवन बनेगा। इसके लिए जानकीपुरम में 13 एकड़ भूमि आरक्षित है। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए कुछ बजट भी जारी हुआ है। इससे बाउंड्रीवॉल सहित कुछ और कार्य भी हो रहा है। नए भवन में सभी प्रकार की अवस्थापना सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग का नया मुख्यालय भवन बन जाने पर ग्राम्य विकास विभाग की सभी विंग जैसे- मनरेगा, एसआरएलएम, यूपीआरआरडीए, सोशल आडिट सेल व ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय, जो अलग-अलग स्थानों पर हैं एक ही स्थान पर आ जाएंगे।

विभागीय कार्यों की समीक्षा कर परखी प्रगति

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग के बजट का समय से सदुपयोग किया जाए। लगातार समीक्षा व अनुश्रवण किया जाए। विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखें और प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कर्मियों, समूहों व लाभार्थियों को नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए। वे मंगलवार को विधान भवन में अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here