डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक और नवजात बच्चे की गई जान

0
922

कानपुर देहात, 06 जुलाई । जनपद के रसूलाबाद में हाजी फैजान की भाभी सुफिया खान पति फरहान खान निवासी तुलसी नगर रसूलाबाद सीएचसी रसूलाबाद ले गए जहां पर मौके पर कोई नर्स या डॉक्टर नहीं मिला और मौजूद कर्मचारी द्वारा उपचार किया गया । करीब आधा घंटे के बाद दवा मंगा कर बच्चे का प्रसव कराया जो कि मृत पाया गया मौके पर डॉक्टर व चिकित्सा अधीक्षक नहीं थे ।

चिकित्सा अधीक्षक की लापरवाही सामने आ रही है जबकि हाजी फैजान खान ने परगना अधिकारी को सूचना दी उसके बाद चिकित्सा अधीक्षक 11:30 बजे मौके पर पहुंचे उसे पर प्रार्थी ने कहा कि आप लोग कहां थे 11:30 बजे तक अस्पताल में नहीं थे उसे पर चिकित्सा अधीक्षक पीयूष के द्वारा पीड़ित से तीखी बहस हुई और पीड़ित ने लापरवाही का आरोप लगाया प्रार्थी को मानसिक आघात लगा है । जिससे कि पीड़ित बहुत ही दुखी है एवं परेशान है प्रार्थी की मांग ही है कि यहां पर 24 घंटे डॉक्टर की तनाती की जाए और जो लापरवाही बढ़ती जा रही है और जो भी दोषियों जांच कर कर कार्रवाई की जाए जिससे आगे जन मानस में कोई जान ना जा सके पीड़ित हाजी फैजान खान एक सामाजिक जन सेवक एवं नेक इंसान जो कि गरीबों और आम जनमानस की मदद भी करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here