भाजपा के दारा सिंह चौहान निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित

0
631

मुख्य संवाददाता

लखनऊ, 23 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान विधान परिषद के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर दारा सिंह चौहान ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया था। मंगलवार 23 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इस सीट पर किसी भी अन्य दल के उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की। जिसके बाद दारा सिंह चौहान नाम वापसी का समय पूरा होने के पश्चात निर्विरोध चुन लिए गए।

बता दें कि विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर 30 जनवरी को मतदान होना था। भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन सभागार में उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह आदि ने दारा सिंह चौहान के विजयी होने पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here