कानपुर देहात, 28 मई। नगर पंचायत चुनाव के बाद पदभार ग्रहण करने के बाद सभासदों व चेयरमैन ने अपने कार्य शुरू कर दिए। इसी क्रम में आजाद नगर वार्ड के सभासद मशरूफ़ नवाज़ ने अपने वार्ड की गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार वितरित कराया।
रसूलाबाद कस्बे में नवनिर्वाचित सभासद मशरूफ़ नवाज़ ने गर्भवती व धात्री महिलाओं व शिशुओं के लिए पुष्टाहार वितरित कराया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा किरन के साथ नवनिर्वाचित सभासद ने पुष्टाहार के रूप में रिफाइंड, दाल,दलिया व चावल वितरित किए। नवनिर्वाचित सभासद मशरूफ नवाज ने बताया कि पुष्टाहार के नियमित सेवन से बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।