कानपुर, 29 मई । माँ बगला परमेश्वरी पीठ के तत्वाधान में चौबेपुर में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिन भंडारे का भोज चलेगा। कथा प्रवक्ता के मुखार बिंदु से निकले सभी प्रवचनों से कथा स्थल में आये सभी श्रद्धालुओं का मन प्रसन्न हो गया।
चौबेपुर के बंदी माता मंदिर में 23 मई से सात दिवसीय कथा का आयोजन माँ बगला परमेश्वरी पीठ के तत्वाधान में किया गया। सात दिनों के इस कथा में आचार्य धर्मेंद्र कृष्ण त्रिपाठी द्वारा सभी भक्तों को सुमार्ग पर चलने की सीख के साथ कई उत्साहवर्धक विचार बताए गए। वहीं कथा वाचक को सुनने के लिए सातों दिन लोगों की भीड़ लगी रही। अंतिम दिन 30 मई को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमे आस पास के सभी लोग पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। आचार्य धर्मेंद्र शात्री ने बताया कि युवाओं को ईश्वर से प्रेम करना चाहिए। भगवान की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है और लगातार युवा भगवत भक्ति में बढ़ भी रहे हैं। बिठूर स्थित माँ पीताम्बर पीठ में भी अब शनिवार के दिन भक्तो की भीड़ बढ़ने लगी है। उन्होंने भण्डारे में सभी को प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह भी किया है।