क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन ठीक करते वक़्त लाइन मैन की करंट लगने से मौत

0
2356

कानपुर देहात, 28 मई । जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में बेमौसम बारिश और आंधी से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे दुरुस्त कर रहे प्राइवेट कर्मचारी की करंट लगने से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना से परिवार में मातम छा गया। वहीं मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की।

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेमौसम आंधी पानी आने के कारण जोत गांव में ग्यारह हजार विद्युत लाइन में फाल्ट होने के चलते बैरीसाल गांव निवासी संविदा कर्मी अमित कुमार 30 पुत्र चंद्रशेखर लाइन ठीक करने के लिए विभागीय शट डाउन लेकर तार जोड़ रहा था। अभी वह दो तार ही जोड़ पाया था कि अचानक बिजली चालू हो गई। जिसके तहत वह बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमित कुमार की मौत की खबर सुनते ही गांव में भगदड मच गई। परिवारी जनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट कर मातम छा गया। अमित कुमार की आकस्मिक मौत पर परिवारी जनों का रो रो कर बुरा है। घटना की खबर मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here