मुरादाबाद में झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से दी राहत

0
2473

 

– मंगलवार रात्रि 10 बजे से तेज हवा के साथ एक घंटा हुई झमाझम बारिश

मुरादाबाद 23 मई । लगातार बढ़ते तापमान से अब कुछ राहत देर रात हुई बारिश ने दे दी है। देर रात जनपद में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में कुछ कमी आई है और लोगों को राहत की सांस मिली है।

 

कई दिनों से लोग गर्मी की तपिश से लगातार परेशान हो रहे थे। दिन पर दिन गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही थी और हीट स्टोर्क के मरीज भी लगातार अस्पतालों में बढ़ रहे थे। वहीं मुरादाबाद में मंगलवार रात्रि 10 बजे से हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने सप्ताह भर से पड़ रही गर्मी से राहत दे दी। एक घंटे की तेज बारिश ने कॉलोनी व गली- मोहल्लों को पानी से लबालब कर दिया। मौसम विशेषज्ञों ने  दो दिन पूर्व ही मंगलवार को मुरादाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया था। जिससे यह भविष्यवाणी सही होती भी नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here