किसान सम्मान निधि में आने वाली त्रुटियों को कैम्प लगाकर किया जा रहा निस्तारण

0
748

 

कानपुर देहात, 23 मई । किसान सम्मान निधि में किसानों के कागजात में त्रुटि होने के कारण किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों के कागजात जमा कराकर त्रुटियों को सही कराया जा रहा है।

रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरनपुरवा में मंगलवार को प्रभारी राजनारायण यादव की अगुवाई में कैंप लगाकर दर्जनों किसानों के गलत आधार नंबर व खाता नंबर सही कराए गए। किसानों को योजना से लाभान्वित कराने के लिए राजनरायन यादव हमेशा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याएं दूर होंगीं इसके लिए टीम भी गांव-गांव लगी हैं। वहीं कई लोगों ने नए रजिस्ट्रेशन भी कराएं। राजकीय कृषि रक्षा प्रभारी राज नारायण यादव ने बताया सभी ग्राम पंचायतों में क्रम से कैंप आयोजित किए जाएंगे।जिससे इस योजना से छूटे हुए लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। आधार कार्ड अपडेट न होने व मोबाइल नंबर न लगे होने के चलते भी किसान सम्मान निधि की धनराशि कई किसानों की रुकी हुई है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगातार कैंप लगाए जाएंगे। इस मौके पर राज नारायण, सोनी सिंह, प्रतिभा देवी, श्रीचंद प्रधान, जयप्रकाश, जयराम,प्रदीप मलखान सिंह,आनंद कुमार, बालकराम,प्रमोद, प्रेमादेवी,हरि ओम, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट – मो० मशरूफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here