शार्ट सर्किट से रेडीमेड कड़े की दुकान में लगी आग, भारी नुकसान की संभावना

0
2073

कानपुर देहात, 23 मई । रसूलाबाद कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग की लपटें उठती देखकर बाजार में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आजादनगर रसूलाबाद निवासी इजहार खां की कस्बे के चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान हैं। मंगलवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब सवा नौ बजे के बाद उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। लपटें उठने पर मोहल्ले के लोगों ने दुकानदार के साथ पुलिस वा दमकल को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी व स्थानीय लोग आग पर काबू पा सके। इस दौरान दुकान में रखे कपड़े फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गए। दुकान मालिक इजहार ने शार्ट सर्किट से आग लगने तथा आग से भारी नुकसान होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here