ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से की मांग

0
2026

 

संवाददाता

कानपुर, 03 जून । आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कार्यवाही न होने आंदोलन पर उतने की बात भी कही है।

उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री प्रियंका सिंह ने कहा कि भारत देश का नाम रोशन करने वाली विश्व में भारत का डंका पीटने वाली देश की बेटियां आज सड़कों पर हैं । कोई उनका हाल भी पूछने वाला नहीं है। आज भारत की न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है । भारत को सम्मान दिलाने वाली नारियों को न्याय नहीं मिल रहा है , यह बड़े शर्म की बात है । इनका यह हाल है तो मलिन बस्तियों की नारियों का क्या हाल होगा यह सोचने की बात है। आज कहीं भी भारत में नारियां सुरक्षित नहीं है । नारियों में डर भय का बड़ा माहौल बन चुका है । आए दिन शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है । कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो आप भी पहलवानों के समर्थन में भावी आंदोलन कर सकती है। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के विवाद को लेकर विगत एक माह से अधिक समय से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बेरहमी से पीटने व फर्जी दंगा मामले में रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में लेने की तीव्र विरोध किए और शीघ्अतिशीघ्र मुकदमा बिना शर्त वापस लेने की मांग की। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को नौ जून से पहले गिरफ्तार नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर पहलवानों के समर्थन में भावी आंदोलन करेगी। इस सम्बन्ध में कई सामाजिक संगठनों ने भी पहलवानों के समर्थन में आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के अध्यक्ष सरदार बी एस बेदी और प्रदेश सचिव रमेश सिंह वानी सहित कानपुर के पहलवानों ने भी पहलवानों के समर्थन में भावी आंदोलन के लिए दिल्ली में भावी आंदोलन तय करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here