कानपुर देहात का होगा चौमुखी विकास, आज से हुई शुरुआत

0
2387

कानपुर देहात, 30 मई । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का मंगलवार को जनपद मद एक दिवसीय दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने दो लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के लिए विधि विधान से भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए ना धन की कमी होगी, ना इच्छा शक्ति की।

 

उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का जनपद कानपुर देहात में एक दिवसीय दौरा था। इस दौरान वह जनपद में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं उनको जानकारी दी गई थी कि जनपद के लोगों को मुख्य मार्ग भोगनीपुर घाटमपुर मार्ग में झांसी कानपुर रेलवे लाइन की वजह से अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से गुहार लगाई थी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से इस समस्या के निदान की मांग की थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेल उपरिगामी सेतु निर्माण को हरी झंडी दे दी। जिसके भूमि पूजन के लिए मंत्री जनपद पहुँचे थे। उन्होंने करीब 5738.32 लाख की इस परियोजना के निर्माण कार्य शुरू करने की कवायद शुरू कर दी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के साथ विधि विधान के साथ भोगनीपुर में बनने वाले रेलवे के इस ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने माती सर्किट हाउस पहुंच कर वृक्षारोपण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की । कई कार्य संतोष जनक न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश और देश की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कानपुर देहात में काफी लोड वाले वह्नोंका आवागमन खनन के चलते होता है। जिससे यहांके सड़कों का निर्माण बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मै विश्वास दिलाता हूं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए ना धन की कमी होगी, ना इच्छा शक्ति की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here