जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रत्याशी ने किया वादा

0
3693

कानपुर देहात , 07 मई (रसूलाबाद)। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष के पद के साथ-साथ सभासद के प्रत्याशियों में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है सभासद के प्रत्याशी घर घर जाकर वार्ड को बेहतर बनाने के संकल्प लेकर वोट मांग रहे हैं।

रसूलाबाद नगर पंचायत के अंतर्गत सुभाष नगर वार्ड से मृदुभाषी युवा इमानदार प्रत्याशी उपेंद्र सिंह उर्फ सिंकू कुशवाहा ने भी ताल ठोकी है। उन्होंने सुभाष नगर की जनता से कहा कि वह लगातार लोगों के बीच रहकर काम कर रहे हैं किसी ने भी अगर एक फोन किया है तो वह तुरंत हाजिर हुए हैं यह हमारे पूरे कस्बे के लोग जानते हैं। सिंकू कुशवाहा ने कहा कि कस्बे में सभी लोगों का सम्मान किया है इसीलिए आप सब मुझे चुनाव चिन्ह छाता पर मोहर लगाकर वोट सपोर्ट प्यार और आशीर्वाद दें। सिंकू कुशवाहा ने कहा कि अगर वार्ड की जनता के आशीर्वाद से वह सभासद हुए तो वार्ड की टूटी फूटी नालियों की मरम्मत वार्ड में मिनी पार्क वार्ड में कहीं भी जलभराव ना हो तथा लोगों को साफ स्वच्छ पानी पीने को मिले इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। वही सुभाष नगर वार्ड में लोगों का मन भी अब उपेंद्र कुशवाहा के लिए दिख रहा है इसलिए सुभाष नगर वार्ड में छाता चुनाव चिन्ह सब पर भारी पड़ रहा है।

रिपोर्ट – मो मशरूफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here