मीट कारोबारी संघ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अपनी-अपनी दुकान बंद करने का लिया निर्णय

0
937

जिला संवादाता

लखनऊ, 08 जनवरी। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी इसका इंतजार लोग कर रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति लोगों में आस्था ने आज हर इंसान के मुखपर अपने नाम की छाप बना दी है। हर गली मोहल्ले में सिर्फ राम की ही बातें हो रही हैं। आने वाली 22 जनवरी को जहाँ हिन्दू धर्म के लोग इसको पर्व के रूप में मना रहे हैं वहीं गंगा जमुनी तहजीब को दिखाते हुये मुस्लिम धर्म के लोग भी इस पर्व को मनाते हुये नजर आ रहे हैं। लखनऊ शहर के बिलोजपुरा सदर व फतेहगंज के मीट कारोबारी संघ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अपनी सद्भावना को व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से 22 जनवरी को अपनी-अपनी दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हिन्दू धर्म के लोग उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here