कानपुर देहात 27 अप्रैल । जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नवीपुर माती में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी 29 अप्रैल 2023 में आयोजित प्रवेश परीक्षा के सफल, निष्पक्ष व नकल विहीन आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिए।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्तर पर समस्त आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा, आगामी 29 अप्रैल को 11:30 बजे से जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पूरे देश में भी सभी 9632 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस बार ऑनलाइन माध्यम से जनपद में प्रवेश हेतु कुल 3059 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अकबरपुर व अमरौधा ब्लाक में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जब कि हर ब्लाक में एक एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होने बताया कि अकबरपुर इण्टर कालेज व अकबरपुर बालिका इण्टर कालेज अकबरपुर ब्लाक के है।
इसी प्रकार अमरौधा ब्लाक में राजकीय बालिका इण्टर कालेज पुखरायां तथा रामस्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज पुखरायां में, जब कि डेरापुर ब्लाक में श्री देवी सहाय सार्वजनिक इण्टर कालेज डेरापुर में, झीझंक ब्लाक के अभ्यार्थी श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज झीझंक में बैठेंगे, जब कि मैथा ब्लाक परीक्षा बाघपुर इण्टर कालेज बाघपुर में होगी। इसी प्रकार मलासा ब्लाक में परीक्षा श्रीकृष्णण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर तथा राजपुर ब्लाक में भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज राजपुर मे व रसूलाबाद ब्लाक में राजकीय बालिका इण्टर कालेज रसूलाबाद में, संदलपुर ब्लाक में शिव सहाय इण्टर कालेज कौरू फरहदपुर में व सखनखेडा ब्लाक में परीक्षा क्षेत्रीय इण्टर कालेज फतेहपुर रोशनाई में होगी। परीक्षा 29 अप्रैल को 11:30 बजे शुरू होगी। अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स सभी केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी। हर परीक्षा केन्द्र मे होने वाली परीक्षा पारदर्शी हो इसके लिए मजिस्ट्रेट व सर्च दल मौजूद रहेगें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जाने पर ही यह छूट अनुमन्य होगी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक को सीसीटीवी व कंट्रोल रूम तैयार किए जाने तथा सभी व्यवस्थाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को यह परीक्षा नकल विहीन, त्रुटि रहित, सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पूर्ण रूप से सभी प्रबंध कराए जाने के निर्देश दिए तथा इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फलों में एडेड विद्यालयों में पास प्रतिशत औसतन अन्य विद्यालय से कम आने की दशा में ऐसे विद्यालयों को छांट कर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने तथा जो विद्यालय अच्छा रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं और सभी संसाधनों से पूर्ण हैं उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अचल मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य सुमन कुमार एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।