सीमेंट के बढ़ रहे दामों में आई रुकावट, सरिया भी हुई सस्ती

0
2340

कानपुर । भवन निर्माण में ऊपयोग होने वाली सामग्री में तेजी और मंदी दोनों का दौर चल रहा है। इस दौरान फिलहाल सरिया में बहुत उछाल देखने को नही मिल रहा है। वहीं सीमेंट के दाम जहां एक तरफ ऊपर गए थे अब वो फिर से स्थिर होने लगे हैं।

 

  • आम जन मानस के सपने को पूरा करने का काम करने वाले सरिया और सीमेंट के दामों में पिछले कुछ दिनों से उछाल साफ देखने को मिल रहा था। वहीं मौजूदा समय मे कुछ दिनों से सरिया के दाम फिलहाल थम सा गए हैं। इस वक्त सरिया के दाम की फुटकर बिक्री 63 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चल रही है । वहीं कुछ ब्रांड के सरिया पीस में बिक रहे हैं जिनकी कीमत साधरण सरिया से काफी ज्यादा है। बीते कुछ दिनों से बढ़ने वाले सरिया के दाम अभी बीते एक महीने से 62 से 64 रुपये प्रति किलो में ही घूम रहे हैं। वहीं अगर बात सीमेंट की करें तो सीमेंट के दामों में अभी बीते कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है। 350 से 360 रुपये बिकने वाली सीमेंट की बोरी मौजूदा समय मे 370 से 390 रुपये बिक रही है। वहीं गुरुवार को अडानी ग्रुप की सीमेंट एसीसी के दामों में पांच रुपये की गिरावट की है। फिलहाल इस गिरावट का ग्राहक पर कोई बहुत फर्क नही पड़ा है। कानपुर में सरिया का बड़ा काम करने वाले प्रदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि सरिया के दाम अभी फिलहाल स्थिर हैं पर आने वाले समय मे बढ़ भी सकते हैं। सीमेंट का बड़े स्तर पर काम करने वाले सेल्स प्रमोटर जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अभी एसीसी सीमेंट के दामों में कुछ उछाल आया था पर अब यह दाम फिर से स्थिर हो गए हैं और बहुत जल्द और कम भी हो सकते हैं।वहीं सीमेंट का काम करने वाले सेल्स प्रमोटर शुभम द्विवेदी ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में कुछ उछाल जरूर आया था पर अब दाम और बढ़ने के आसार कम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here