कानपुर देहात, 25 अगस्त। जनपद के भोगनीपुर थानाक्षेत्र में पति ने पत्नी के सिर पर खलमूसर से हमलाकर उसकी निर्मम हत्या दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तब तक वह थाने में पहुँच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भोगनीपुर थानाक्षेत्र पटेलनगर में रहने वाले अजय कुमार ने पत्नी उपासना की शुक्रवार सुबह खलमूसर से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पड़ोसियों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डे , प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पुलिस के साथ पहुँच गए। फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अजय मौके से फरार हो गया था और उनके खुद को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डे ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ठ नही हुआ है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पड़ोसियों की माने तो यह हत्या शक के चलते हुई है पति को पत्नी पर कुछ शक था जिसके चलते आये दिन लड़ाई होती थी ।