कांग्रेस महापौर उम्मीदवार आशनी अवस्थी ने जनसंपर्क तेज किया

0
2279

कानपुर, 22 अप्रैल । जनपद में निकाय चुनाव में नगर निगम महापौर सीट पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस महापौर उम्मीदवार आशनी अवस्थी ने शनिवार को ईद-उल-फितर की सभी को मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर आशनी अवस्थी ने सुबह नमाज के वक्त बड़ी ईदगाह पहुंचकर अकीदतमंदों को मुबारकबाद दी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी साथ मौजूद रहे। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के यहां जाकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही विभिन्न जगहों पर आयोजित ईद मिलन के कार्यकम में शामिल होकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी।

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर “मैं हूं ब्राह्मणसभा” द्वारा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर पराग डेरी के पास स्थित मंदिर में परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद आर्यनगर में ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुई। यहां से फजलगंज, बाबूपुरवा, रतनपुर, बर्रा में अलग-अलग कार्यक्रमों में जाकर अपने लिए वोट मांगे। साथ ही मंधना में कांग्रेस के नगर ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडेय के यहां एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here