कानपुर, 18 फरवरी। एसीसी सीमेंट द्वारा मित्री और ठेकेदार के अटूट बंधन प्रोग्राम का आयोजन साढ़ में आयोजित किया गया।
जहां साढ़, मंजावन, भीतरगांव और आस पास के 100 से भी ज्यादा मित्री और ठेकेदार का सम्मान कम्पनी के अधिकारियों द्वारा किया गया।।
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई । उसके बाद अटूट बंधन से जुड़ी जानकारी और उसके फायदे एसीसी कम्पनी के तकनीकी इंचार्ज सन्तोष शर्मा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मिस्रियों और ठेकेदारों को दी गई।
कार्यक्रम में विक्रेता बंधुओ ने भी भाग लिया। जिनका सम्मान एसीसी के सेल्स प्रमोटर जितेन्द्र गुप्ता और सीएनएफ विवेक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कई ठेकेदार ने कार्यक्रम की सराहना की और विश्वास दिलाया कि आगे भविष्य में वो एसीसी सीमेंट के साथ जुड़े रहेंगे ।
एसीसी गोल्ड सीमेंट जिसके लगाने के कई फायदे हैं उस सीमेंट को ग्राहक को लगवाने के प्रयास करेंगे। ताकि घर बनाने वाले लोगों को भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े।