— दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में संजय सिंह की संलिप्तता होने पर की जा रही कार्रवाई
दिल्ली, 04 अक्टूबर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवास पर आयकर विभाग (ईडी) की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम उनके आवास की तलाशी ले रही है।
आप नेता और सांसद संजय सिंह के दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने आज सुबह छापेमारी की कार्रवाई की। यह छापेमारी दिल्ली एक्साइज घोटले के मामले में हो रही है। शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर चार्टशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है। ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। ईडी की टीम करीब 07 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी साल मई माह में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। उस समय उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। संजय सिंह लगातार ईडी और सीबीआई को घेरते रहे हैं। उनका कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। ऐसे में अब संजय सिंह ईडी के रडार पर हैं।