केंद्रीय विद्यालय माती में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत चला सफाई अभियान

0
1375

कानपुर देहात, 01 अक्टूबर । जनपद के केंद्रीय विद्यालय माती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटा स्वच्छता हेतु विद्यालय के प्राचार्य ए.एच.अंसारी, शिक्षकों, गैर शैक्षणिक कार्मिकों व बच्चों ने श्रमदान किया। सभी ने मिलकर विद्यालय के आसपास व ग्रामीण क्षेत्र जलालपुर नागिन एवं नागिन जसी में साफ सफाई का अभियान चलाया।

सड़कों के आसपास फैले कूड़े-कचरे को साफ किया। सफाई हेतु ग्रामवासियों को जागरूक किया व उनसे कूड़ा-कचरा न फैलाने का आग्रह किया। स्वच्छ भारत का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना साकार हो इस हेतु गांधी जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर से एक सप्ताह का भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम व श्रमदान का अभियान चलाया गया है। सभी ने स्वच्छता शपथ ली जिसमें वर्ष में 100 घंटे अर्थात सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करने की बात स्वीकारी। हर एक ने 100 लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक करने की शपथ ली। ग्रामीणों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की व कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर नितेश मिश्रा, सुंदरलाल, संतोष सिंह, आशुतोष शुक्ला, शेर सिंह, पूनम, आशा देवी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here