खेल संवाददाता
खेल समाचार,16 जनवरी। भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे T20I में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी धरती पर खेली जा रही टी20 सीरीज के दो मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारत की निगाहें तीसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसको लेकर भारतीय दर्शकों में खासा ख़ुशी का माहौल है, वहीं भारतीय टीम तीसरे मुकाबले को भी अपने नाम करते हुये अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने का मन बनाकर मैदान में उतरेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो यह पिच बैटिंग के लिये अच्छी मानी जाती है अक्सर यहाँ बल्लेबाजों को रन बनाते और रिकार्ड बनाते देखा जाता है। वहीं तीसरे टी20 मैच की बात करें तो यहां भारतीय और अफगानिस्तानी दोनों गेंदबाजों को स्ट्रगल करते देखा जा सकता है। लेकिन स्पिन बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों को इस पिच में मदद भी मिलती है। अब देखने वाली बात होगी की दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज कितना बेहतर प्रदर्शन अपनी टीम के लिये कर सकते हैं और बल्लेबाजों का कितना बल्ला यहाँ चलता है।