नोएडा में नए साल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

0
1455

सिटी रिपोर्टर

नोएडा,गौतमबुद्ध नगर, 28 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश का चमक दमक वाले शहर नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़-भाड़ वाले बाजारों और शॉपिंग मॉल के पास रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल यादव ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनज़र यातायात को सुगम तरीके से चलने के लिए 31 दिसंबर को नोएडा शहर के सेक्टर 18, जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंन्टर स्टेज, मोदी, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल और वेनिस इत्यादि मॉल और बाजारों में यातायात के लिए मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगा एक्शन

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए साल की पूर्व संध्या पर सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न यातायात व्यवस्थाएं की जाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here