राम मंदिर को लाखों लोगों ने दिया 10 रुपये दान,ठेले वाले ने दी थी अपनी दिन भर की कमाई

0
169

वाराणसी, 28 दिसम्बर। रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के लिए काशी प्रांत के 25 लाख लोगों ने यथासंभव धनराशि दी है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 1506 टोलियों ने काशी प्रांत के 27 जिलों से 92 करोड़ रुपये की समर्पण धनराशि का संग्रह किया।इसमें सबसे अधिक 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने 10-10 रुपये दान राम मंदिर निर्माण में दिया है। 55906 लोगों ने हजारों और लाखों रुपये का दान दिया है।इसमें काशी प्रांत यूपी में सर्वोच्च पायदान पर रहा।

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने हर घर पर जाकर समर्पण निधि का संग्रह किया है। इसके लिए काशी प्रांत के 27 जिलों में 50-50 कार्यकर्ताओं की 1506 टोलियों ने 25 लाख आस्थावानों समर्पण धनराशि संग्रहित की। इसके लिए बाकायदा 10,100 और एक हजार रुपये के कूपन भी देकर धनराशि एकत्रित की गई है। काशी प्रांत में सबसे ज्यादा 10 रुपये के कूपन के जरिये 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने अपनी आस्था भगवान के प्रति दिखाई। चार लाख 85 हजार 494 लोगों ने 100 रुपये और 72 हजार 967 हजार लोगों ने एक हजार के कूपन के जरिये भव्य राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया। काशी प्रांत में 55906 लोगों ने चेक और रसीद के जरिये दान दिया है। इसमें 21107 ने नकद लेकर रसीद प्राप्त की और 24,799 ने चेक के जरिये रामलला के खाते में धनराशि दी।

ठेले वाले ने दी थी दिन भर की कमाई

आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के नई सड़क इलाके में समर्पण अभियान के दौरान शाम के समय एक ठेले वाले को जैसे पता लगा कि मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित हो रही है, उसने दिन भर की कमाई 110 रुपये जमा करने की इच्छा जताई। उसने 100 रुपये का कूपन अपने नाम और 10 रुपये का कूपन बेटे के नाम से लेकर राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान समर्पित किया।

काशी प्रांत में अभियान के 25 लाख लोगों से 72 करोड़ रुपये समर्पण राशि एकत्रित की गई। इसके अलावा बहुत से भक्तों ने राम जन्मभूमि न्यास के खाते में भी दान की राशि भेज दी थी। कुल मिलाकर काशी प्रांत से करीब 92 करोड़ रुपये समर्पण राशि एकत्रित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here