केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया समाप्त वादी पार्टी

0
2166

कानपुर देहात, 06 मई । निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अपनी पूरी ताकत अपने प्रत्याशियों को जिताने में झोंकती नजर आ रही है । ऐसे में दूसरे चरण में होने वाले 38 जिलों के मतदान में शामिल जनपद कानपुर देहात में 11 नगर पंचायत और दो नगरपालिका के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के बड़े दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं । वहीं कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी अमित तिवारी की जनसभा में पहुंचकर जनता से मतदान की अपील की है।

कानपुर देहात पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच से गरजते हुए नजर आए । मंच पर पहुंचकर जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और साथ-साथ सपा बसपा कांग्रेस पर तमाम तरीके से तंज कसे । वही कार्यक्रम की समाप्ति के बाद केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से मुखातिब हुए।  डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी पहले चरण में कमल खिला चुकी है और दूसरे चरण में खिलाने जा रही है । वही निकाय चुनाव में सपा बसपा और कांग्रेस पर भी केशव मौर्य ने तंज कसा और कहा कि सपा बसपा कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं । समाजवादी पार्टी की तरफ से जो बयान बाजी होती है वह बयान बाजी दरअसल उनकी पराजय की एडवांस स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। अगर बीजेपी चुनाव जीती है तो यही विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात करता है । लेकिन जब यह चुनाव विपक्ष जीत जाता है तो फिर बीजेपी की हवा खराब होने की बात करता है । वही आरोप-प्रत्यारोप के इस सियासत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के एक नए नामकरण की घोषणा कर दी और कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है । वही भ्रष्टाचार पर विपक्ष को गिरते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार नहीं है । जिस पर मीडिया की तरफ से किए गए सवाल में अकबरपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी ज्योत्सना कटियार पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप भी है और उस प्रत्याशी पर आरोप सिद्ध हो गया है इस बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है । बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना रही है मैं प्रत्याशी को नहीं जानता हूं लेकिन जिस पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है वह भ्रष्टाचारी है फिर वह चाहे कोई भी हो समय आने पर उसपर कार्यवाही भी होगी ।

रिपोर्ट – अवनीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here