कानपुर देहात 27 अप्रैल । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन के निर्देशों के तहत प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ऐसे सभी नगर निकाय के मतदाताओं, जो इस जनपद या अन्य किसी जनपद में ड्यूटी नगर निकाय के निर्वाचन से सम्बन्धित किसी कार्य के लिए लगी है। उनको पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अधिकार व सुविधायें प्रदान की जानी है, जिसके लिए इच्छुक कार्मिकों को दिनांक 26.04.2023 में प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु आवेदन पत्र ( प्रारूप ‘क’ व ‘ख) उपलब्ध करा दिये गये है।
इस कार्य हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र अन्य जिलों के लिए भी कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी वनाधिकारी, कानपुर देहात (पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे) बनाया गया। है । सम्बन्धित ऐसे कार्मिक किसी भी सूचना एवं प्रारूप ‘क’ भरकर उपलब्ध कराने हेतु सुविधा का लाभ प्राप्त सकते है।
अधिकारी व कार्मिक शीघ्रातिशीघ्र प्रारूप ‘क’ भरकर पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र पर जमा कर दे, जिससे ससमय उनको पोस्टल बैलेट उनके बताये पते पर भेजा जा सके। किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें:-
1. प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात वन प्रभाग, कानपुर देहात मो0नं0-9936899840,
2. उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात वन प्रभाग, कानपुर देहात मो0नं0-9532618532,
3. क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज डेरापुर कानपुर देहात मो0नं0-7355934591
4. दिनेश कुमार, वरिष्ठ सहायक कानपुर देहात वन प्रभाग मो0नं0-8898809013।