यू०पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर इकाई की पहली बैठक सम्पन्न

0
977

कानपुर नगर, 01 अक्टूबर । कानपुर नगर में रविवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा गठित नई इकाई की पहली बैठक का आयोजन अध्यक्ष मोहित वर्मा की अध्यक्षता में उपजा के जिला कार्यालय में किया गया। बैठक में महामंत्री अभिनव श्रीवास्तव ने प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मजबूत करने और पत्रकार हितों, सम्मान आदि के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जी, प्रदेश महामंत्री जी, कोषाधक्ष जी द्वारा सरकार से पत्रकारों के लिए योजनाओं का लाभ दिलाई जाने के प्रयासों से अवगत कराया और प्रशंसा की। महामंत्री ने प्रदेश संगठन के निर्देशन में जिला इकाई को मजबूत करने की उपस्थित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष द्वारा शाहजहांपुर में सम्पन्न हुए प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी। बताया की समारोह में  इरफान जी, जिलाध्यक्ष व उनकी टीम के साथ शीर्ष पदाधिकारियों ने बेहतर व्यवस्था और तैयारियों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न कराया। कानपुर इकाई ने भी ऊर्जावान शाहजहांपुर की टीम के द्वारा सम्पन्न कार्यक्रम की जानकारी पर सभी प्रदेश पदाधिकारियों की सराहना की और उनके निर्देशन में कानपुर में संगठन की बैठक निकट भविष्य में करने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन की गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे ले जाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर वेबसाइट अकाउंट, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि के अकाउंट बनाने के लिए काम शुरू भी कर दिया गया है। इसके लिए महामंत्री अभिनव श्रीवताव के निर्देशन में अनूप चौरसिया व अंकुर त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान आरती त्रिपाठी, अंकुर त्रिपाठी, दीप त्रिवेदी, उमेश शुक्ला, विकास पाण्डेय, अनिल सैनी, अनूप चौरसिया, अमित प्रजापति, चेतन, मो. शमीम, किशोर मोहन, दिग्विजय सिंह, अली, हिमांशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here