इटावा, 27 दिसम्बर। जनपद इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेर बाहुबली की बीमारी के चलते मौत हो गई। सफारी प्रशासन ने मृतक बब्बर शेर बाहुबली के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरआईवीआई बरेली भेजा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बब्बर शेर बाहुबली के मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
इटावा में बने सफारी पार्क में बब्बर शेर की मौत हो गई। यहाँ मौजूद वन्यजीव चिकित्सकों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अचानक पैरालाइज से पीड़ित हुए बब्बर शेर बाहुबली को बचाने में सफारी पार्क के चिकित्सक और अधिकारी नाकाम रहे और जिससे मंगलवार को शेर की मौत हो गई। बब्बर शेरो को बीहड़ी इलाके का वातावरण रास नहीं आ रहा है। जिसके चलते इससे पहले भी सफारी पार्क में बीमारी के चलते और बब्बर शेरो की मौत हो चुकी है। सफारी प्रशासन ने मृतक बब्बर शेर बाहुबली के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरआईवीआई बरेली भेजा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बब्बर शेर बाहुबली के मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।