जिला संवाददाता
कानपुर देहात, 03 जनवरी। जनपद के रानियां थानाक्षेत्र में बुधवार को कोहरे के चलते एक डबल डेकर बस हाइवे पर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है और ठण्ड ने अपना प्रकोप दिखाना भी शुरू कर दिया है यही कारण है की कोहरे की चादर ने हाइवे और आम रास्तों को अपनी आघोष में लेना शुरू कर दिया है। कम विजीवलटी के चलते सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस कोहरे के चलते रानियां थानाक्षेत्र में पलट गई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान बस में कई यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रहगीरों के साथ मिलकर उन्होंने बीएस में फसे यात्रियों को बस का फ्रंट का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं किसी की भी हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।