संभल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

0
1511

सम्भल , 27 अप्रैल । नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में चल रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ खुलासा किया गया है जिसमें 14 निर्मित तथा अध निर्मित शस्त्र बरामद किए गए हैं

यूपी के संभल थाना बनिया ठेर पुलिस के द्वारा चौकी नरौली क्षेत्र के कस्बा नरौली से अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ खुलासा किया गया है । खुलासे के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चल रहे अभियान के तहत  पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की एक जगह अवैध असलहे बनते हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी के दौरान एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री से 14 निर्मित तथा अध निर्मित एवं शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए ।  वही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पूर्व के इतिहास को खंगाला जा रहा है । वहीं उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है। हालाकि व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष भेज कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here