लखनऊ, 09 जून। उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर है। उन्होंने पार्क में बाघों की मौत के मामले सामने आने पर संज्ञान लिया है। बाघों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत हो रही थी। अज्ञात कारणों के चलते एक-एक तीन बाघों की मौत हो चुकी है। मौतों के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले में वन मंत्री और एसीएस वन से तलब किया है।
उन्होंने अधिकारियों को तत्काल दुधवा पार्क जाने के आदेश दिए हैं और जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।