चोरी के चार वाहन सहित दो चोर गिरफ्तार

0
1154

 

बरामद चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार आरोपित

अपराध संवाददाता

कानपुर, 04 जून। पनकी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर कई चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस चोरों से पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

अपर पुलिस आयुक्त निशांक शर्मा ने बताया कि पनकी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। चोर कल्याणपुर से पनकी की ओर चोरी की बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आईआईटी कल्याणपुर निवासी अमन गुप्ता, गूबा गार्डन कल्याणपुर निवासी देवांक गुप्ता को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर गहनता से पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की घटनाएं करना कबूल की। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह, दरोगा सुभाष चंद्र शर्मा, रामललक, हेoकाo विष्णुपाल सिंह, शिवनाथ सिंह, काo बलराम सिंह, कुलदीप सिंह मुख्यरूप से रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here