प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर ढगी करने वाले दो गिरफ्तार

0
2017

 

कानपुर देहात, 01 जून (हि.स.)। रनिया थानाक्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्य सरकारी योजनाओं एवं लाटरी के नाम पर अवैध तरीके से धन कमाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को उनके पास से कई दस्तावेज भी मिले हैं।

साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कार्यक्र रही है। इसी कड़ी में रनियां से पुलिस ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा है जो आम जनता के भोले भाले लोंगो की जानकारी विभिन्न मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त कर फोन कर उनको विश्वाश दिलाने के लिये कूट रचित दस्ताबेंजो का प्रयोग कर धोखाधडी कर आर्थिक लाभ उठाते थे। पकड़ा गया अनिल सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह और राजेश सिंह उर्फ चीता उर्फ दीपक मिश्रा पुत्र लाखन सिंह यह दोनों रनियां के आर्यनगर के निवासी हैं। पुलिस को दोनों अभियुक्तों के पास से कई दस्तावेज और फोन बरामद हुए हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here