पुलिस कप्तान की सूझबूझ ने पुलिस पैंथर को दिलाई शानदार जीत

0
2184

कानपुर देहात, 31 मार्च । रविवार को माती स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में कानपुर देहात क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस पैंथर व मीडिया मैजिक के मध्य फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस पैंथर के कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन के चलते उनकी टीम ने मीडिया मैजिक कानपुर देहात टीम को 67 रनों पर आल आउट कर विजय हासिल कर ली।

माती स्थित स्पोर्टस् स्टेडियम में रविवार को आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस पैथर व मीडिया मैजिक के बीच 12-12 ओवरों का मैच आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मीडिया मैजिक के कैप्टन संजय दीक्षित व पुलिस पैंथर के कैप्टन एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के बीच टास हुआ। जिसमें पुलिस पैंथर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के मैच में एसपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 158 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतरे एसपी मूर्ति व गौरव ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये एसपी ने 25 रन और गौरव ने 91 रन बनाये। इसके साथ पुलिस पैंथर टीम ने 158 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय द्वारा की गयी बल्लेबाजी को भी सराहा गया। वहीं मीडिया मैजिक टीम से मोहित व विश्वजीत पहले बल्लेबाज के रूप में उतरे और कुछ रन बनाकर आउंट हो गए। वहीं इनके बाद क्रमशः मीडिया टीम के खिलाड़ी एक बाद एक आउट होते चले गये और 67 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। मैन आफ द मैच पुलिस पैंथर टीम के गौरव व मीडिया मैजिक टीम के अशोक सिंह व गौरव शुक्ला को दिया गया। एसपी बीबीजीटीएम मूर्ति व क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. शिववीर भदौरिया ने दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंटकर उत्साहवर्धन किया। मीडिया मैजिक टीम के कैप्टन ने मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष संजय दीक्षित ने अपनी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय को शानदार जीत की बधाई दी। मीडिया मैजिक टीम से मोहित गुप्ता,अवनीश अवस्थी, गौरव शुक्ला, अशोक चौहान, कृष्णा कुशवाहा, योगेश कुमार, उमंग अग्रवाल, अभिषेक, दीपक, व पुलिस पैंथर टीम से गोविंद, विनय, कुलदीप तथा क्रिकेट बोर्ड के और क्रिकेट बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, दिलीप कुमार (मोनू) , मंजीत यादव, निर्भय कुशवाहा, हेमन्त यादव मौजूद रहे। वही मैच में प्रतिसार निरीक्षक का विशेष सहयोग रहा।

एएसपी की कमेंट्री ने सबका मन मोहा
कानपुर देहात के एएसपी राजेश पाण्डे जहां एक ओर क्रिकेट खेलकर चौके मार रहे थे वहीं इसी दौरान उनकी कमेंट्री ने सभी का मन मोह लिया । इस कड़क धूप में उनके द्वारा की गई कमेंट्री ने खिलाड़ियों का उत्साह लगातार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here