कानपुर, 23 मई । कानपुर नगर में यातायात नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए शासन द्वारा आये आदेश के तहत दोपहिया वाहन में चालक के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन ने इस नियम को लागू किया है।
लगातार कानपुर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए आईपीएस रवीना त्यागी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। उनके द्वारा हर वह कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे कानपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और जनता नियमों का पालन भी करें। इसी के बीच शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे दो पहिया वाहन पर दोनों लोगों को हेलमेट लगाना जरूरी कर दिया गया है। जिसके चलते चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते इस कदम को उठाया गया है। यातायात पुलिस ने चालान की कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।