कानपुर, 28 अप्रैल । तपती धूप के बाद एक बार फिर शुक्रवार को राहत मिली है। आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। सुबह निकलने वाली तेज धूप की जगह मौसम सुहावना रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज बीते दिनों की तरह तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी अलर्ट जारी किया था। जिसमे साफ बताया गया था कि शुक्रवार को भी बीते दिनों आये आंधी और बरसात की तरह मौसम हो सकता है । वहीं मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं वहीं घाटमपुर की ओर हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है जिस तरह बीते दिन तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई थी ऐसी ही स्थिति आज भी हो सकती है।