जिला संवाददाता
कानपुर, 29 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा को नेहरू युवा केन्द्र संगठन से संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है।
नेहरू युवा केन्द्र के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा द्वारा शिवांग के पास पत्र आया है जिसमे उन्होंने बताया है कि मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपको माननीय केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जी द्वारा सामाजिक सेवा, युवा कार्य, शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के श्रेणी के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन (ने.यु.के.सं.) से संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति (DACYP) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।