-कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा विगत 02वर्षों से आंगनवाडी केंद्र का नहीं किया हस्तानान्तरण
-जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एवं कार्यदायी संस्था को कठोर चेतावनी देते हुए, स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात 03 जून (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत पतारी में बने आंगनवाडी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उनको कई अनियमिताएं मिलीं तो उन्होंने जिम्मेदारों की क्लास लगा दी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लगातार जनपद में चली रही योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर कोई कमी मिल रही है उनके द्वारा सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उनके द्वारा किये गए निरीक्षण में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि आंगनवाडी केंद्र का निर्माण कार्य विगत 02 वर्षों पूर्व पूर्ण किया जा चूका है। मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाडी केंद्र के अब तक हस्तानान्तरण न किये जाने के सम्बन्ध में अवर अभियंता, खंड विकास अधिकारी द्वारा जानकारी चाहने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी उन्होंने आंगनवाडी केंद्र में कार्यरत आँगनवाडी कार्यकत्री से भी जानकारी चाही परन्तु उनके द्वारा भी सपष्ट उत्तर नहीं दिया गया, आंगनवाडी केंद्र को देखने पर आंगनवाडी केंद्र की स्थिति खस्ता हालात में मिली। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश, खंड विकास अधिकारी, एवं कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए सभी सम्बंधित को कठोर चेतावनी देते हुए आंगनवाडी केंद्र का अब तक हस्तानान्तरण न किये जाने पर स्पष्टिकरण तलब किये जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यदि इनके द्वारा उपलब्ध कराया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होता है तो सभी सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।