कानपुर, 06 मार्च । इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ द्वारा कृषकों,मिलर्स एवं व्यापारियों के लिए भांडा गारण विकास एवं विनियम अधिनियम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
कानपुर के पनकी मे स्थित स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रबंधक स्नेह लता सचान और वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट और रेगुलेटरिज अथॉरिटी नई दिल्ली के सहयोग से कानपुर जिले के कृषक, मिलर्स एवं व्यापारियों हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर दिया गया। कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक नौबस्ता शाखा के प्रबंधक तेजेंद्र यादव ने कृषक मिलर्स एवं व्यापारियों को मिलने वाले लोन के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में आए लोगो को गोदाम भंडारण के उपयोग होने वाले यंत्रों व दवाइयां के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई, श्री अनंत पाण्डे मैनेजर व्यवसाय विकास एन ई आर एल ने उपज के जमा एवं निकासी की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक रसीद (ई एन डब्ल्यू आर ) पर विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि फसल व्यवस्था के अनुसार रशीद प्रदान की जाएगी जिसमें उत्पाद के पूरे विवरण का उल्लेख होगा एवं किसान इस रसीद को किसी को भी ट्रांसफर कर सकता है इस रसीद को बैंक में गिरवी रखकर प्रचलित दरों पर लोन भी प्राप्त कर सकता है कार्यक्रम में खेती संबंधी व्यापार संबंधी सभी जानकारियां दी गई।