कानपुर देहात 12 मई । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक जय शंकर दुबे, विशेष सचिव, वित्त विभाग, उoप्रo शासन, एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में बनाए गए सभी 13 नगरीय निकाय के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता को निर्देश दिये कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाए, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे तथा गर्मी को देखते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ठीक प्रकार से वैरीकेटिंग की जाए, मोबाइल टॉयलेट्स भी लगाये जाए, उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।