कानपुर, 18 अप्रैल । रामनवमी के पावन अवसर पर जे के मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सायं के समय भगवान की भव्य सवारी निकाली गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के गुरुकुल के शिक्षार्थीयों द्वारा वेद मंत्रों के गायन से किया गया। भगवान विष्णु को भगवान राम का स्वरुप देकर सुसज्जित विंटेज कार में भजन गाते हुए और उनका जयघोष करते हुए सवारी निकाली गयी। सभी उपस्तिथ भक्तों ने भगवान की सवारी का अनुसरण करते हुए और भगवान राम के भजनों में झूमते हुए इस दिव्य यात्रा का आनंद लिया। रामनवमी के अवसर पर विशेष संध्या आरती का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात कृष्णम डांस ग्रुप द्वारा भगवान राम पर आधारित कार्यक्रम ‘रामआनंदम’ की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी, जिसमें कृष्णम डांस ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीतों पर सुन्दर नृत्यों द्वारा उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मंदिर में दीपदान का आयोजन भी किया गया था। उपस्थित भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान राम के प्रति प्रेम अर्पित किया और भगवान राम के जयघोष करते हुए इस राममय संध्या का भरपूर आनंद लिया।