कानपुर, 28 मई । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल कानपुर महानगर का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बिठूर के हृदयपुर ग्राम में सम्पन्न हुआ। कानपुर महानगर में संगठन कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नए दायित्व भी दिए गए।
राष्ट्रीय बजरंगदल कानपुर महानगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता बजरंगी साथ ही सनी निषाद महानगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल अनूप साहू महानगर महामंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल आदर्श कुमार को महानगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल का बनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अद्वैत विज्ञान मठ के महंत स्वामी उदितानंद जी ब्रह्मचारी जी अखण्ड शिवधाम बिठूर की महन्त साध्वी सतरूपा सरस्वती , प्रान्त संरक्षक दण्डी स्वामी अरुणेश्वराश्रम , महाराज प्रान्त अध्यक्ष अतुल द्विवेदी , उपाध्यक्ष शिवजी यादव , राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रान्त अध्यक्ष सुनीलनिधी अवस्थी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक चार सत्रों में संगठनात्मक द्रणीकरण हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठन का स्थापना दिवस हिन्दवी स्वराज्य दिवस 6 जून से 20 जून तक चलाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।