वाट्सअप पर काम के डॉक्यूमेंट्स चुटकियों में ऐसे करें सर्च

0
2297

टेक्नोलॉजी समाचार, 18 जनवरी। चैटिंग के लिये वैसे तो बहुत से टूल हैं पर वॉट्सऐप में ऐसे कई फीचर हैं जो उसको चलाने में आसान कर देते हैं।इसका इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं, कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए भी किया जाता है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत दोबारा पड़ी हो और इसे ऐप पर खोजने में परेशानी आई हो। क्या आप जानते हैं, वॉट्सऐप पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स को एक साथ एक लिस्ट में चेक किया जा सकता है। जी हां, वॉट्सऐप पर अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को शेयर किए डॉक्यूमेंट्स को आप एक ही जगह से एक्सेस कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर यूजर को डॉक्यूमेंट्स सर्च की सुविधा मिलती है। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप पर अलग-अलग चैट्स के साथ शेयर डॉक्यूमेंट्स को एक साथ पा सकते हैं।

वॉट्सऐप पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स को एक जगह एक्सेस करने का प्रोसेस

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन के बांयी ओर सर्च आइकन पर टैप करना होगा।अब Unread, Photos, Videos की लिस्ट में ही Documents ऑप्शन नजर आता है। Documents ऑप्शन पर टैप करना होगा। जैसे ही इस ऑप्शन पर टैप करते हैं पीडीएफ, डॉक, जेपीजी फॉर्मेट में शेयर की गई फालइल्स को चेक कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here