कानपुर देहात,18 जनवरी। शासन के निर्देशानुसार जनपद में किसानो की समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों के संबंध में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार माती में उप कृषि निदेशक राम बचन राम की अध्यक्षता में दिनांक 18 जनवरी 2024 को किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया की वर्तमान समय में कृषकों की आय को दुगना करने एवं उनका सर्वांगीण विकास करना भारत एवं प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें कृषि विभाग द्वारा प्रमुख रूप से मोटा अनाज को प्रोत्साहन की योजना, अनुदान पर उन्नत बीज वितरण, 50 से 80% अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उनके द्वारा किसानों से इन योजनाओं किया लाभ उठाने की अपेक्षा की गई।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ बलदेव प्रसाद द्वारा किसानों को बागी योजनाओं एवं कार्टूनों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ अवगत कराया गया कि उद्यान विभाग द्वारा आगरा में दिनांक 27 एवं 28 जनवरी 2024 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी में प्रभात करनी हेतु जनपद के कृषको का चयन किया जा रहा है । कार्यालय से संपर्क कर अपना नाम चयनित करा सकते हैं।
डॉ उमेश कुमार गुप्ता जिला परिषद कार्य द्वारा किसानों को जनपद में कृषि निवेशों की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसी प्रकार विभिन्न विभागो जैसे सिंचाई, मंडी समिति, मत्स्य एवम सहकारिता विभाग आदि के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
मंडल अध्यक्ष रशीद अहमद द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित समस्या उठाई गई परंतु विद्युत विभाग से किसी भी अधिकारी प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभा न किए जाने के कारण उप कृषि निदेशक द्वारा उनसे शिकायत को लिखित रूप में उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया तथा उनको आश्वस्त किया गया कि संबंधित विभाग को शिकायत प्रेषित कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। जिस पर रशीद अहमद द्वारा आगामी बैठक में अपनी समस्या को ना उठे जाने की बात कही गई। अंत में जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान दिवस में आए समस्त किसानों एवं अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए किसान दिवस की कार्रवाई समाप्त की गई।
आयोजित किसान दिवस में डाo उमेश कुमार गुप्ता जिला कृषि अधिकारी, विकास सेठ उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर, डाo बलदेव प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी, अविनाश कुमार सिंह यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, देवेन्द्र वर्मन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक अभियंता नहर एवं अन्य कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।