कानपुर, 20 जून । लगातार चल रहे योग सप्ताह के अंतिम चरण में मंगलवार को योग दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय नागरिकों को द्वारा योग चेतना यात्रा का आयोजन किया गया ।
देश के प्रधानमंत्री लगातार योग को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में योग दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा नेता ललित मिश्रा की अगुवाई के में रैली निकाली गई। जिसमें लोगों ने योग की माया- निरोगी काया, करो योग -रहो निरोग आज नारे लगाते हुए इंदिरा नगर चौराहे से प्रारंभ कर बुद्धा पार्क कल्याणपुर में समापन किया । यात्रा के माध्यम से लोगों को योग करने की प्रेरणा दी गई । यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता ललित मिश्रा ने किया यात्रा में मुख्य रूप से कपिल मिश्रा, मनोज यादव ,मनोज मिश्रा, राधेश्याम कश्यप, गोपाल त्रिवेदी, गोपाल मिश्रा, चंदन सिंह राजावत ,राधे पासवान , अभिषेक केसरवानी ,महेश वर्मा अविनाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।