बिना भेदभाव प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मिल रहा जनता को लाभ: राज्य मंत्री

0
1827

 

कानपुर देहात, 01 जून । जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान यहां पर सैकड़ों लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया।

जनपद के इको पार्क में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में अकबरपुर रनियां की विधायक और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुँचीं। यहां पहुँच कर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई लाभार्थियों से बात की और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और यह भी जाना कि किस स्तर पर सरकार की योजनाएं जनता तक पहुँच रही है । प्रतिभा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी तरह का भेदभाव नही करते हैं। वहीं सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि अब तक जनपद में प्रथम चरण में 3670 द्वितीय चरण में 535 और तीसरे चरण में 20 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है। पहले फेस में 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता है जो इसे समय से चुका देता है तो उसे 50 हजार तक लोन देने की प्रक्रिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here