कानपुर , 30 मई । गंगा दशहरा के पवित्र पर्व पर श्रद्धालु दूर दराज क्षेत्रों से अपने निजी वाहनों व किराए के साधन से स्नान के लिए बिठूर स्थित ब्रह्मावर्त घाट पहुंचे । यहां पर उन्होंने स्न्नान के साथ ही मेले का भी लुत्फ उठाया। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बिठूर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।
जेठ माह के दशहरे के पावन पर्व पर मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। जेठ माह की दशहरा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन माता गंगा का जन्म हुआ था इसलिए गंगा नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है। इस दिन गंगा मैया में स्नान कर पूजा अर्चना करने से परिवार में सुख शांति समृद्धि का वास रहता है। वही कानपुर महानगर के पवित्र स्थान बिठूर में गंगा स्नान करने के लिए सोमवार रात से ही श्रद्धालुओं का बिठूर के अलग-अलग घाटों में पहुंचना प्रारंभ हो गया था लाखों की संख्या में घाटों पर श्रद्धालुओं का आना हो चुका था श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा मैया मे पवित्र स्नान कर सूर्य देव को अर्ध है समर्पित किए और गंगा किनारे पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने पिंड दान करके संतो को इच्छाशक्ति अनुसार दान भी किया लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर संतो को दान पुण्य कर अपने परिवार की कामना का स्नान कर आस्था गंगा के प्रति देखने को मिल रहा था लोग स्नान करने के उपरांत संतो को अपनी इच्छा अनुसार दान करने की प्रवृत्ति भी साफ नजर आ रही थी। अपने परिवार के साथ गंगा मेले में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बिठूर पुलिस की तत्परता से लगी हुई थी जगह जगह मौजूद दिखाई दिए पुलिस दल की अगुवाई कर रहे हैं प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि किसी भी श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना घट सके और उनकी सुरक्षा व सुचारू व्यवस्था के लिए सेवा भाव से बिठूर पुलिस हर मोर्चे पर तैयार रही। वही बिठूर घाट के किनारे गोताखोरों की टोली भी मौजूद रही जिससे गंगा स्नान करने के समय कोई अप्रिय घटना न घट सके।