कानपुर देहात 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश न केवल एक भौगोलिक इकाई है, बल्कि अपनी सामासिक संस्कृति के कारण सम्पूर्ण भारत में एक विशिष्ट स्थान रखता है। 24 जनवरी 1950 संयुक्त प्रान्त से उत्तर प्रदेश बनने तक एक लम्बी यात्रा इस प्रदेश ने तय की है, यहां की राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां तो रहीं है, साथ ही साथ इस प्रदेश ने सम्पूर्ण भारत के समक्ष अपने गंगा-जमुनी तहजीब के कारण एक नई मिशाल भी पैदा की है। राम, कृष्ण का जन्म इसी पावन भूमि पर हुआ, बुद्ध ने इसी भूमि को अपनी कर्म स्थलीय बनाया, कबीर, सूर, तुलसी, जैसी कवियों के सन्तवाणियां से यह भूमि ओत-प्रोत रहीं है। आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात में भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विकास भवन में आयोजित किया गया, जिसका जिलाधिकारी आलोक सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाये, जहां पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन और उनके क्रियान्वयन को प्रर्दशित किया गया। कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण इत्यादि की प्रर्दशनियां उल्लेखनीय रहीं। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य जनता को साइबर क्राइम के बढ़ते हुए घटनाओं से सचेत किया गया और जानकारी दी गयी कि किस तरह साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में जनपद के उन प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने विशिष्ट कार्यो से जनपद का नाम रोशन किया था। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है, निम्न मध्यमवर्गीय, किसान, मजदूर आदि सरकार की योजनाओं से न केवल लाभान्वित हो रहे है अपितु इन योजनाओं से आच्छादित होकर इनके जीवन में गुणात्मक बदलाव भी आ रहा है। सरकार की नीतियों ने समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाया है। आज इस अवसर पर हम सभी संकल्पित है कि इस प्रदेश के उन्नयन और उत्थान में अपना अहम योगदान देंगे। इसी अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों शिवांशी प्रजापति, नेहा राजपूत, पिंकी राठौर, प्रीति सविता, अनीता आदि को विशष्टि कार्य के लिए टूलकिट देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसरपर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इंटर कालेज की रिचा दीक्षित को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त खुशी आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, उप कृषि निदेशक राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।