प्रदेश की जनता खुद को महसूस कर रही है भयमुक्त : सुब्रत पाठक

0
3360

रिपोर्ट – मो० मशरूफ

 

कानपुर देहात , 28 अप्रैल । भाजपा ने रसूलाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके चलते सांसद व विधायक ने नगर में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर कर शुभारम्भ करते हुए कार्यकर्ताओ से आदर्श आचार संहिता के नियमो के तहत चुनाव प्रचार करने और मतदाताओं के घर घर जाकर मत मांगकर प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।

 

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबो के हित मे तमाम विकास की योजनाएं चलाकर सराहनीय कार्य किये। बात चाहे गरीबो को पीएम सीएम आवास देकर उनका छत पाने का सपना पूरा करने की बात हो और चाहे प्रदेश से अराजकता मिटाकर अपराधियो को प्रदेश छोड़ने को मजबूर करने की बात हो जिसके कारण आज प्रदेश की जनता अपने को भयमुक्त महशूश कर रही है ।भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास नीति पर चलकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया ।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवशरण कमल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।
भाजपा विधायक पूनम संखवार ने सरकार की उपलब्धियां का बखान कर रसूलाबाद नगर की जनता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि यहां के जागरूक मतदाता भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएंगे ।भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि देश प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ नगर की सरकार बनाने में मतदाता भाजपा की मदद करे जिससे नगर रसूलाबाद में विकास की गंगा बहाई जा सके ।
भाजपा प्रत्याशी देवशरण कमल ने सभी आये हुए नेताओ व जनता का माल्यार्पण कर स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समाज सेवी किशन दुबे छुन्नी, सतेंद्र सिंह भदौरिया,रागिनी सिंह भदौरिया, प्रदेश भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री रामकृपाल सिंह भदौरिया , सदस्य जिला पंचायत ऋषि सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रीतू सिंह रानू मिश्रा पंकज दुबे राम महेश बर्मा बाबी दुबे सुबोध अवस्थी अतुल यादव भोला अवस्थी जनार्दन सिंह ऋषि, जितेंद्र त्रिपाठी जीतू,
मयंक त्रिपाठी,सौरभ सिंह,शिवपाल सिंह, ओम शंकर सिंह,वसीम अहमद नियाजी, आमिर पठान, बड़े राठौर,छोटू तोमर,रानू मिश्रा, रामआसरे राजपूत आदि रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here