– लोकभवन के ऑडिटोरियम में की गई फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग
– सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ीं महिलाएं व युवा भी रहे शामिल
लखनऊ, 12 मई। कश्मीर फाइल्स की तरह चर्चाओं में चल रही द केरल स्टोरी को देखने के चलते लगातार थियेटर में फूल हाउस जा रहा है। हर व्यक्ति केलर की सच्चाई को जानना चाहता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मण्डल के साथ इस फ़िल्म को देखा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बहुप्रशंसित फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे। यहां मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।