इटावा, 23 मई । उत्तरप्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा दो हजार रुपए के नोट को बंद करने के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है । उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शासन मोहम्मद तुगलक के शासन जैसा चल रहा है उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बुरी तरह चुनाव हारने के बाद लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने दो हजार का नोट बंद कर दिया है उन्होंने कहा कि दो हजार के नोट की छपाई में पंद्रह सौ करोड़ रुपए का खर्च आया था सरकार इसी तरह हजारों करोड रुपए के बर्बादी करने में जुटी है।
लखनऊ में वाटर और हाउस टैक्स बढ़ाने को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई चीज नहीं है जिस पर टैक्स ना बढ़ाया गया हो और यूपी में लोगों की जिंदगी की भी कोई कीमत नहीं है टेक्स्ट तो बहुत छोटी चीज है।